साधना कक्ष और साधना का समय :---
आजकल के जटिल समय में साधना के कक्ष की व्यवस्था और साधना के समय को निर्धारित करना अति कठिन है| यदि हो जाये तो अति उत्तम है, अन्यथा भी अपना साधन न छोड़ें| जब भी जहाँ भी समय मिले भगवान को अपना प्रेम प्रेषित करते रहें| हर समय उनकी स्मृति बनाए रखें|
यदि हो सके तो घर के एक कोने में जहाँ कोई व्यवधान न हो, एक ऐसा स्थान आरक्षित कर लें जिसे हम अपना स्वयं का कह सकें| उस स्थान का उपयोग सिर्फ उपासना के लिए करें जहाँ बैठकर हम नित्य नियमित भगवान का ध्यान कर सकें| एक नियमित समय भी तय कर लें जो हमारा अपना हो, जिसमें हम सिर्फ भगवान के साथ रह सकें| अपनी उपासना को कभी न भूलें| बार बार स्वयं को याद दिलाते रहें कि हमारा सर्वोपरी लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति है|
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!
२६ अक्तूबर २०१९
आजकल के जटिल समय में साधना के कक्ष की व्यवस्था और साधना के समय को निर्धारित करना अति कठिन है| यदि हो जाये तो अति उत्तम है, अन्यथा भी अपना साधन न छोड़ें| जब भी जहाँ भी समय मिले भगवान को अपना प्रेम प्रेषित करते रहें| हर समय उनकी स्मृति बनाए रखें|
यदि हो सके तो घर के एक कोने में जहाँ कोई व्यवधान न हो, एक ऐसा स्थान आरक्षित कर लें जिसे हम अपना स्वयं का कह सकें| उस स्थान का उपयोग सिर्फ उपासना के लिए करें जहाँ बैठकर हम नित्य नियमित भगवान का ध्यान कर सकें| एक नियमित समय भी तय कर लें जो हमारा अपना हो, जिसमें हम सिर्फ भगवान के साथ रह सकें| अपनी उपासना को कभी न भूलें| बार बार स्वयं को याद दिलाते रहें कि हमारा सर्वोपरी लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति है|
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!
२६ अक्तूबर २०१९
No comments:
Post a Comment