घर-परिवार में प्रेम और एकता कैसे बनी रहे?
------------------------------------------------
इसके लिए मैं सौ प्रतिशत गारंटी वाले दो अचूक उपाय बताता हूँ जो कभी विफल नहीं हो सकते, पर घर-परिवार के सभी सदस्यों को इसे मानना होगा|
.
(१) परिवार के सभी सदस्य एक निश्चित समय पर साथ-साथ बैठकर ही भोजन ग्रहण करें| अपना प्रातः का कलेवा (Breakfast), मध्याह्न का भोजन (Lunch) और सायंकालीन भोजन (Dinner), यहाँ तक कि चायपान (Tea) भी एक निश्चित स्थान पर साथ-साथ बैठकर ही करें|
.
(२) दिन में कम से कम एक बार परिवार के सभी सदस्य साथ-साथ बैठकर ईश्वर की नियमित आराधना करें| "हनुमान चालीसा" का या "सुंदर कांड" का, या "गायत्री मंत्र" का या अपने "इष्ट देव की स्तुति" का पाठ, या सामूहिक ध्यान, ...... एक निश्चित स्थान पर एक साथ करें|
.
उपरोक्त दोनों उपाय अचूक हैं जो कभी असफल नहीं हो सकते| सौ प्रतिशत गारंटी है|
४ अप्रेल २०२०
------------------------------------------------
इसके लिए मैं सौ प्रतिशत गारंटी वाले दो अचूक उपाय बताता हूँ जो कभी विफल नहीं हो सकते, पर घर-परिवार के सभी सदस्यों को इसे मानना होगा|
.
(१) परिवार के सभी सदस्य एक निश्चित समय पर साथ-साथ बैठकर ही भोजन ग्रहण करें| अपना प्रातः का कलेवा (Breakfast), मध्याह्न का भोजन (Lunch) और सायंकालीन भोजन (Dinner), यहाँ तक कि चायपान (Tea) भी एक निश्चित स्थान पर साथ-साथ बैठकर ही करें|
.
(२) दिन में कम से कम एक बार परिवार के सभी सदस्य साथ-साथ बैठकर ईश्वर की नियमित आराधना करें| "हनुमान चालीसा" का या "सुंदर कांड" का, या "गायत्री मंत्र" का या अपने "इष्ट देव की स्तुति" का पाठ, या सामूहिक ध्यान, ...... एक निश्चित स्थान पर एक साथ करें|
.
उपरोक्त दोनों उपाय अचूक हैं जो कभी असफल नहीं हो सकते| सौ प्रतिशत गारंटी है|
४ अप्रेल २०२०
No comments:
Post a Comment