Wednesday, 20 August 2025

पीढ़ियों में अंतर (Generation Gap) कैसे दूर हो? .....

 पीढ़ियों में अंतर (Generation Gap) कैसे दूर हो? .....

.
पीढ़ियों में अंतर (Generation Gap) पूरे विश्व में , विशेषकर भारत में एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका कारण घर-परिवार के बड़े-बूढ़ों की नासमझी और अहंकार है| इसको दूर करने के लिए विशेष प्रशिक्षण और विवेक की आवश्यकता है| जिस परिवार में यह समस्या होती है उस परिवार के बच्चे बड़े होकर अपने माँ-बाप व बुजुर्गों का कोई सम्मान नहीं करते|
.
हर परिवार प्रमुख का यह दायित्व है कि वह अपने परिवार में एक भयमुक्त प्रेममय वातावरण का निर्माण करे| अपने बालक बालिकाओं में इतना साहस विकसित करें कि वे अपनी कोई भी समस्या या कोई भी उलझन बिना किसी भय और झिझक के अपने माता/पिता व अन्य सम्बन्धियों को बता सकें| बच्चों की समस्याओं को ध्यान से सुनें, उनके साथ मारपीट नहीं करें, उन्हें डांटें नहीं, और उनके प्रश्नों का तुरंत उसी समय उत्तर दें|
.
इससे generation gap की समस्या नहीं होगी| बच्चे भी माँ-बाप व बड़े-बूढों का सम्मान करेंगे| हम अपने बालकों की उपेक्षा करते हैं, उन्हें डराते-धमकाते हैं, इसीलिए बच्चे भी बड़े होकर माँ-बाप का सम्मान नहीं करते| परिवार के सभी सदस्य दिन में कम से कम एक बार साथ साथ बैठकर पूजा-पाठ/ ध्यान आदि करें, और कम से कम दिन में एक बार साथ साथ बैठकर प्रेम से भोजन करें| इस से परिवार में एकता बनी रहेगी |
.
बच्चों में परमात्मा के प्रति प्रेम विकसित करें, उन्हें प्रचूर मात्रा में सद बाल साहित्य उपलब्ध करवाएँ और उनकी संगती पर निगाह रखें| माँ-बाप स्वयं अपना सर्वश्रेष्ठ सदाचारी आचरण का आदर्श अपने बच्चों के समक्ष रखें| इस से पीढ़ियों में अंतर (generation gap) की समस्या नहीं रहेगी और बच्चे बड़े होकर हमारे से दूर नहीं भागेंगे | लड़कियाँ भी घर-परिवार से भागकर लव ज़िहाद का शिकार नहीं होंगी|
.
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||
कृपा शंकर
२० अगस्त २०१७

No comments:

Post a Comment