Wednesday, 12 July 2017

विरही को कहीं सुख नहीं है ...

विरही को कहीं सुख नहीं है ....
.
"कबीर बिछड्या राम सूँ , ना सुख धूप न छाँह" |
सुख सिर्फ राम में ही है, बाकी सब मृगतृष्णा है| विरही को कहीं सुख नहीं है|
.
नैनन की करि कोठरी पुतली पलंग विछाय | पलकों की चिक डारिकै पिय को लिया रिझाय ||
.
पानी केरा बुदबुदा अस मानुस की जात | देखत ही छिप जाएगा ज्यों तारा परभात ||
.
ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment