Saturday, 5 July 2025

आधुनिक विज्ञान में यहूदियों का योगदान ....,

 आधुनिक विज्ञान में यहूदियों का योगदान ....,

.
यह फेसबुक जिसके माध्यम से हम विचार-विमर्श कर रहे हैं, एक यहूदी की ही देन है|
.
आज प्रातः वर्त्तमान समय के प्रख्यात वैज्ञानिकों की और उनकी उपलब्धियों की एक सूचि देख रहा था तो उनमें से आधे से अधिक तो यहूदी ही निकले|
.
सन १९७१ के बांग्लादेश की मुक्ति के लिए पाकिस्तान से हुए युद्ध के भारतीय फील्ड कमांडर यानी युद्धभूमि में रहते हुए युद्ध के वास्तविक संचालक एक यहूदी सेनाधिकारी मेजर जनरल जैकब थे जो तत्पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल होकर सेवानिवृत हुए|
.
भारत में यहूदी एक धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है जिसको अल्पसंख्यक आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है| अल्पसंख्यक आयोग में एक भी यहूदी नहीं है| मेरी जहां तक जानकारी है कोई पारसी भी नहीं है| जब कि यहूदी और पारसी ही वास्तविक धार्मिक अल्पसंख्यक हैं|
६ जुलाई २०१७

No comments:

Post a Comment