Tuesday, 1 April 2025

स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है, इसलिए लिखने का कार्य बंद है ---

 स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है, इसलिए लिखने का कार्य बंद है। कम से कम दस दिन तक पूर्ण विश्राम करूंगा। हम और हमारे प्रभु एक हैं। अब चाहे सारा ब्रह्मांड टूट कर बिखर जाये, जब तक भगवान की स्वीकृति न हो, तब तक हमें न तो कुछ हो सकता है, और न ही कोई हमारा कुछ बिगाड़ सकता है।

.
पूर्व जन्मों में मुक्ति के उपाय नहीं किए, और कोई विशेष अच्छे कर्म नहीं किए, इसलिये इस जीवन में अधर्म का साक्षी बनना पड़ा। लेकिन मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, न ही किसी की निंदा और आलोचना के लिए मेरे पास कुछ है। यह सृष्टि भगवान की है, मेरी नहीं। इसे अपने नियमों के अनुसार भगवान की प्रकृति चला रही है।
.
सभी का मंगल हो॥ ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
२४ मार्च २०२५

No comments:

Post a Comment