Saturday, 29 March 2025

नवरात्रों में हवन ---

इन नवरात्रों में देश-विदेश में अनेक लोग हवन करने लगे हैं| हवन में जिन कंडों (उपलों/छाणो) का उपयोग किया जाये वे देशी गाय के गोबर के हों| घी भी देशी गाय के दूध से निर्मित हो| भैंस के दूध से बने घी का प्रयोग हवन में न करें| यदि संसाधनों की कमी हो तो कम से कम ११ आहुती ही दे दें| पर दें अवश्य| १०८ आहुतियाँ दे सकें तो सर्वश्रेष्ठ है|

"ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ...स्वाहा !!" -----
इस श्लोक से १०८ बार अग्नि में हवन ( होम) करें|
नवार्ण मंत्र का जप विधि-विधान से, या सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ, या रामरक्षा स्तोत्र का पाठ, या इन सभी का, घर के सभी सदस्य दिन में कम से कम एक बार साथ-साथ मिल बैठ करें तो भगवान की कृपा तो होगी ही घर में भी सुख-शांति बनी रहेगी|
जो क्रिया योग की साधना करते हैं, वह भी अपने आप में एक यज्ञ है| पूरी निष्ठा से साधना करें|
३० मार्च २०२०

No comments:

Post a Comment