Thursday, 27 July 2017

भूत को भगाएँ, न कि उसके शिकार को .......

भूत को भगाएँ, न कि उसके शिकार को .......
--------------------------------------------
अगर किसी व्यक्ति पर भूत यानि आसुरी प्रेतात्मा चढ़ जाए तो उस व्यक्ति का क्या दोष है? आवश्यकता तो उसे उस भूत से मुक्ति दिलाने की है| वह तो उस भूत का एक शिकार मात्र है|
वह भूत कई रूपों में आता है जैसे किसी आसुरी विचारधारा के रूप में जो कोई मत या सम्प्रदाय या पंथ बन जाती है|

ठन्डे दिमाग से चिंतन करेंगे तो पाएँगे कि बीमारी का कारण उस भूत में है, न कि उस व्यक्ति में| अतः बिना किसी उत्तेजना या क्रोध से शांतिपूर्वक चिंतन मनन कर के पता करें कि कौन तो भूतवाधा से ग्रस्त व्यक्ति हैं और वह भूत क्या है|

फिर यह भी सोचिये कि उस भूत को आप कैसे उतार सकते हैं| अगर आपको बोध हो जाए कि उस भूतबाधा को कैसे दूर कर सकते हैं तो जुट जाइए अपने प्रयास में|

इस समय विश्व पर कुछ असुरों का आधिपत्य छाया हुआ है| वे असुर असत्य और अन्धकार की शक्तियाँ हैं| उस असत्य और अन्धकार को दूर करने का प्रयास करें, ना कि उनके शिकार हुए लोगों को बुरा बताने का|
आशा है आप मेरी बात समझ गए होंगे|

ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||

1 comment:

  1. मुझे लगता है की "अल्लाह", "गॉड" और "जिहोवा" तीनों एक ही है| इन में कोई अंतर नहीं है|

    ReplyDelete