Wednesday, 19 March 2025

क्या ३० मार्च २०२५ से कुछ परिवर्तन होने वाला है? ---

 क्या ३० मार्च २०२५ से कुछ परिवर्तन होने वाला है? ---

.
मुझे ज्योतिष का मूलभूत अल्प ज्ञान भी नहीं है, इसीलिए यह पोस्ट डाल रहा हूँ। कुछ ज्योतिषी मित्र सलाह और चेतावनी दे रहे हैं कि ३० मार्च २०२५ से ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति ऐसी होगी कि हमारी मानसिक स्थिति विचलित हो सकती है, जिसके लिये तैयार रहना चाहिये।
.
उनके अनुसार हमारी सोच में परिवर्तन हो सकता है, बेचैनी और घबराहट हो सकती है, चिड़चिड़ापन, घर में तनाव, अशांत चित्त, और ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है जैसे दलदल में फंसे व्यक्ति की होती है। उनके अनुसार ऐसी विषम परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिये।
.
जहाँ तक मेरा प्रश्न है, मैं तो इसके लिए तैयार हूँ; लेकिन मेरे से जुड़े अन्य व्यक्ति नहीं। जिनको इस बारे में कुछ ज्ञान है केवल वे ही अपना मत व्यक्त करें, अन्य नहीं। फालतू की टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी। सभी को धन्यवाद। जय सियाराम॥
कृपा शंकर
१९ मार्च २०२५

No comments:

Post a Comment