Tuesday, 25 March 2025

एक जल की बूंद महासागर में मिल कर स्वयं महासागर बन जाती है ---

एक जल की बूंद महासागर में मिल कर स्वयं महासागर बन जाती है, वैसे ही एक जीवात्मा, परमात्मा में समर्पित होकर स्वयं परमात्मा बन जाती है| यह संसार परमात्मा का है, हमारा नहीं| उन्हें हमारी सलाह की आवश्यकता नहीं है, अपनी सृष्टि को चलाने में वे सक्षम हैं| अपने सृष्टि के संचालन और भरण-पोषण के लिए वे स्वयं जिम्मेदार हैं, हम नहीं| हमारा कार्य उनके प्रति भक्ति और समर्पण है| जब हम निमित्त मात्र यानि उनके एक उपकरण मात्र हैं तब हमारा कर्ताभाव, हमारे संकल्प-विकल्प, आदि सब हमारा अहंकार है|
.
सूक्ष्म जगत के अनंताकाश में विस्तृत होता ही रहूँ, कहीं कोई पृथकता न हो| इस अनंतता और विस्तार से परे मेरे आराध्य देव परमशिव हैं जिनसे मिलने को मेरे प्राण व्याकुल हैं| वे ही नारायण हैं, वे ही वासुदेव है और वे ही मेरे सर्वस्व हैं| प्राणों की यह तड़प कभी कम नहीं हो सकती| परमात्मा एक प्रवाह हैं, जिन्हें हम स्वयं के माध्यम से प्रवाहित होने दें, कोई अवरोध न उत्पन्न करें| वे एक रस हैं, जिसका हम निरंतर आस्वादन करें| निज जीवन के हर क्षण में उन्हें अपने अंतर में व्यक्त करें| ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२६ मार्च २०२१

No comments:

Post a Comment