Saturday, 24 June 2017

एक पुरानी स्मृति .... बीते हुए कल के हीरो हुए आज जीरो .....

एक पुरानी स्मृति ....
(संसार में कल के बने हीरो आज जीरो हैं, और आज के हीरो बनने वाले कल को जीरो बन जायेंगे)
.
आज से ३७ वर्ष पहिले की बात है| सन १९८० में मैं पंद्रह-बीस दिनों के लिए उत्तरी कोरिया गया हुआ था| वहाँ बाहरी विश्व से किसी भी तरह का कोई समाचार सुनना या पढ़ना असम्भव था| उन दिनों तक मेरा रूसी भाषा का ज्ञान बहुत अच्छा था, अतः वहाँ सम्बंधित लोगों से बातचीत में कोई कठिनाई नहीं आती थी क्योंकि सब को रूसी भाषा आती थी| रूसी लोग भी वहाँ काम करते थे| एक दिन सुबह सुबह दो रूसी सज्जन बड़े उदास होकर मुँह लटकाए एक रूसी समाचार पत्र के साथ आये और संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बहुत बुरी खबर है ..... सोवियत संघ में अति लोकप्रिय, आपके देश की प्रधानमंत्री का पुत्र वायुयान दुर्घटना में मारा गया है| उस रूसी अखबार में संजय गाँधी की फोटो भी थी| उसी से पता चला कि संजय गाँधी वायुयान दुर्घटना में मारे गए हैं|
उस घटना के लगभग दो माह बाद एक बार मैं दिल्ली से बीकानेर जा रहा था जहाँ उन दिनों मेरा परिवार रहता था| प्रथम श्रेणी के उस डिब्बे में मेरी सामने वाली बर्थ पर स्वर्गीय राजेश पायलट भी सपत्नीक बीकानेर जा रहे थे| रात को नींद नहीं आई और पूरी रात उनसे बातचीत में ही बीत गयी|
.
संजय गाँधी की आज पुण्य तिथि है| १९७५ में लगे आपात्काल में प्रधानमंत्री का पद चाहे इंदिरा गाँधी के पास रहा हो, पर देश के प्रशासन पर चलती संजय गाँधी की ही थी| संजय गाँधी की मर्जी के बिना देश में एक पत्ता भी नहीं हिलता था| सारे मंत्री और सारे सरकारी अधिकारी संजय गाँधी के सामने डर से थरथर काँपते थे| सारे देश में उनका आतंक था| आपात्काल के पश्चात बनी जनता दल की मोरारजी भाई देसाई की सरकार को गिराने में भी संजय गाँधी की कुशाग्रता या कुटिलता को ही श्रेय जाता है| यह एक विवाद का विषय है कि वे वायुयान दुर्घटना में मरे या किसी षडयंत्र में (उनके बारे में अनगिनत लेख लिखे गए थे जो गूगल पर ढूँढने से मिल जायेंगे)|
.
आज संजय गाँधी का नाम लेने वाला कोई नहीं है| उनके बारे में कहीं कोई समाचार नहीं है| पता नहीं उनके परिवार वाले भी उनकी समाधि पर पुष्पांजली देने जाते हैं या नहीं|

सार की बात यह है कि कल तक जो हीरो थे, वे आज जीरो हैं| अतः हीरो बनने में कोई सार नहीं है| जीरो बनकर रहना ही अच्छा है|
ॐ तत्सत् | ॐ ॐ ॐ ||

No comments:

Post a Comment