Monday, 7 April 2025

मेरे द्वारा आध्यात्मिक प्रेरणादायक लेख लिखने का उद्देश्य अब पूर्ण हो चुका है ---

अब से बाकी बचे अत्यल्प जीवन के प्रत्येक मौन क्षण में परमात्मा की पूर्ण अभिव्यक्ति हो, यही प्रार्थना है। हर आती-जाती साँस परमात्मा की साँस हो, जीवन का हर क्षण, हर स्पंदन, हर विचार परमात्मा को ही समर्पित हो। जीवन में ईश्वर के सिवाय अन्य कुछ भी न हो।

अति आवश्यक होने पर कभी कभी कुछ पुराने लेख पुनर्प्रेषित कर दूँगा। अब और नया लिखने की प्रेरणा नहीं मिल रही है। आप सब को नमन !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
८ अप्रेल २०२२

No comments:

Post a Comment