Thursday, 31 October 2019

साधना में उत्साह कम हो जाये तो क्या करें ?

साधना में उत्साह कम हो जाये तो क्या करें ?
.
चाहे हम कितने भी बड़े वेदांती हों, एक बार तो साकार साधना में बापस आना ही पड़ेगा| शुद्ध देसी घी का दीपक जलायें और अपने इष्ट देव के विग्रह के समक्ष निवेदित करें| उस दीपक को प्रज्ज्वलित रहने दें और अपने पवित्र आसन पर बैठकर हाथ में जप माला लें और भगवान श्रीगणेश व गुरु महाराज को मानसिक नमन करते हुए यथासंभव अधिकाधिक अपने उपासना मंत्र का पूरी भक्ति से जप करें| प्रज्ज्वलित शुद्ध देसी घी के दीपक के समक्ष मंत्रशक्ति कई गुणा अधिक बढ़ जाती है|
.
चलते फिरते हर समय जप योग का अभ्यास करें| श्रीगुरुचरणों का ध्यान करें, स्वाध्याय और सत्संग करें, कुसंग का त्याग करें व तनाव-मुक्त जीवन जीयें| साधना के अतिरिक्त कुछ न कुछ लोक-कल्याण का कार्य भी करते रहें|
.
इस से एक नये उत्साह का जन्म होगा और हरिः कृपा से सारे विक्षेप दूर होंगे| निराकार अनंत की साधना भी धीरे धीरे बापस प्रारम्भ हो जाएगी| शुभ कामनाएँ|
ॐ तत्सत् ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२० अक्तूबर २०१९

No comments:

Post a Comment