Sunday, 21 September 2025

कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत को तोड़कर खालिस्तान बनाया जा सकता है ---

कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत को तोड़कर खालिस्तान बनाया जा सकता है। यह मैं अपनी जानकारी के आधार पर कह रहा हूँ। भारत में खालिस्तानियों को सारा धन कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत की राजधानी वेंकूवर सिटी से आता है। सारी खालिस्तानी गतिविधियों का संचालन वहीं से होता है। वास्तव में इसके पीछे भारत के शत्रु अंग्रेजों का हाथ है। खलिस्तानियों को सारा धन और प्रोत्साहन ईसाई चर्च दे रहा है, जिसका उद्देश्य सनातन हिन्दू धर्म को नष्ट करना है।

.
ब्रिटिश कोलम्बिया में मैं कम से कम पाँच-छह बार गया हूँ, अनेक मित्र वहाँ थे, और वहाँ खूब घूमा हूँ। अतः वहाँ की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है। सारे खालिस्तानी समर्थक उसी क्षेत्र में रहते हैं। कभी समय मिला तो वहाँ के अपने अनुभव लिखूंगा।
.
पुनश्च: ---
आप कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत में कहीं भी जाएँगे तो भारत से जाकर बसे हुए पंजाबी सिक्ख वहाँ अवश्य मिलेंगे। वेंकूवर सिटी की इंडिया स्ट्रीट में एक पंजाबी मार्केट है, जहां जाकर ऐसा लगता है जैसे आप पंजाब के ही किसी नगर में घूम रहे हों। किसी भी अपरिचित भारतीय व्यक्ति को देखकर वे बहुत प्रसन्न होते हैं, और बड़े प्रेम से बात करते हैं। खालिस्तान विरोधी भी वहाँ खूब हैं। कई घरों में तो भाई-भाई के बीच दीवार खिंच गई है। भाई-भाई में खालिस्तान के कारण प्रेम समाप्त हो गया है। क्योंकि एक भाई खालिस्तान का विरोधी है तो दूसरा समर्थक। एक-दो ऐसे भी भारतीय सिक्ख मुझे मिले हैं, जिन की पत्नियाँ मेक्सिकन थीं। उन्हें विवाह योग्य कोई भारतीय महिला नहीं मिली तो मेक्सिकन महिला से विवाह कर लिया।
पंजाबियों के बाद गुजराती लोग सबसे अधिक हैं। अब तो उनमें आपस में विवाह भी होने लगे हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण भारतीय तमिल भी वहाँ अच्छी संख्या में हैं।

मैं अपनी जिज्ञासावश वहाँ के अनेक चर्चों में उन की प्रार्थना सभाओं में भी गया हूँ। मुझे हृदय से दुःख तो इस बात का हुआ कि अनेक भारतीय पंजाबी लोगों ने अपना धर्म छोड़कर ईसाई मत अपना लिया है।

वेंकूवर नगर के मध्य में एक बहुत बड़ा स्टेनली पार्क हैं, जहां छुट्टी के दिन खूब वयोवृद्ध पंजाबी जोड़े घूमने आते हैं। वे अपनी ही व्यथा का वर्णन करते हैं जो वास्तव में हृदय विदारक होती है।
२२ सितंबर २०२३

No comments:

Post a Comment