Saturday 13 November 2021

हम परमात्मा की दृष्टि में क्या हैं? सिर्फ इसी का महत्व है ---

हम परमात्मा की दृष्टि में क्या हैं? सिर्फ इसी का महत्व है। अपने विचारों और भावों के प्रति सजग और सचेत रहो, क्योंकि अवचेतन मन में छिपी वासनायें -- गिद्ध, चील-कौओं और लकड़बघ्घों की तरह मृत लाशों को ढूँढ़ती रहती हैं, और अवसर मिलते ही उन पर टूट पड़ती हैं। इस लौकिक संसार में मनुष्य के वेश में बहुत सारे परभक्षी ठग घुमते हैं, जिन से विष की तरह दूर रहो।

.
भगवान की परम कृपा ही हमारी रक्षा कर सकती है, अन्य कुछ भी नहीं।
दुनियाँ उलट-पुलट हो सकती है, परिस्थितियाँ विपरीत हो सकती हैं, सत्य घने कोहरे में छिप सकता है, कुछ भी अनुकूलता नहीं है, लेकिन उसके पीछे भी एक शक्ति है जो सदा हमारी रक्षा करती है। इसलिए सदा परमात्मा का चिंतन करो।
ॐ ॐ ॐ !!
३ नवंबर २०२१

No comments:

Post a Comment