Sunday, 25 July 2021

मुक्त-चयन (Free Choice) और नियति (Destiny) ---


निम्न पंक्तियाँ मैं अपने अनुभव से लिख रहा हूँ| यह आवश्यक नहीं है कि ये सत्य ही हों| मेरा आंकलन भी गलत हो सकता है|
.
सनातन हिन्दू धर्म में पुरुषार्थ (धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष) को मानव जीवन का उद्देश्य या लक्ष्य बताया गया है| माता-पिता, आचार्यों और शास्त्रों के उपदेशानुसार आचरण भी पुरुषार्थ है|
.
लेकिन इस जीवन का मेरा अनुभव यह कहता है कि जीवन में हमारे साथ वही होता है जो हमारी नियति में है| हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता| हमारी महत्वाकांक्षायें कभी पूरी नहीं होतीं| होता वही है जैसी परिस्थितियाँ हमारे चारों ओर होती हैं, और जैसी हमारी समझ और मस्तिष्क यानि दिमाग की क्षमता होती है| जितनी अधिक आकांक्षाएँ हमारे में होती हैं, उतनी ही अधिक हमारे जीवन में कुंठायें होती हैं| पुरुषार्थ भी तभी होता है जब वह हमारे भाग्य यानि नियति में लिखा हो, अन्यथा नहीं|
.
हमारे पास एक ही स्वतंत्र चयन (free choice) है कि हम परमात्मा को प्रेम करें या नहीं| अन्य सब तरह के पुरुषार्थ की बात एक आदर्श लुभावनी मीठी-मीठी अव्यवहारिक कल्पना मात्र ही है| हम अपने कर्मफलों को भोगने के लिए ही आते हैं| बहुत ही कम विकल्प/अवसर, और उनका उपयोग करने की क्षमता हमें जीवन में मिलती हैं| होता वही है जैसी सृष्टिकर्ता की इच्छा होती है|
.
आप सब महान आत्माओं को नमन !! आप के विचार आमंत्रित हैं|
ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
२५ जुलाई २०२०

1 comment:

  1. हे प्रभु, तुम तो सिर्फ तमाशा देख रहे हो, और क्या कर रहे हो? सारा कार्य तो तुम्हारी यह प्रकृति और उसके गुण कर रहे हैं| मैं कहीं भी कर्ता नहीं हूँ, कर्ता तो तुम स्वयं हो| मुझे बेकार में ही यहाँ फँसा रखा है| मुझे तो तुम्हारे सिवाय और कुछ भी नहीं चाहिए| मैं न तो कर्ता हूँ, और न ही भोक्ता| अतः इस झंझट से तुरंत मुक्त करो|
    मैं (जो भी हूँ) अपनी सारी विफलताओं, निराशाओं, दुःखों, पीड़ाओं और समस्याओं को बापस तुम्हें ही सौंप रहा हूँ| इन्हें सहन करने की क्षमता मुझ में नहीं है| तुम ही समस्याओं के रूप में आए, और तुम ही समाधान हो| अब और विलंब मत करो| तुम्हें पूर्ण हृदय से नमन !! अब जल्दी-जल्दी शीघ्र आओ|

    ReplyDelete