साकार रूप में तो भगवान श्रीराम परमात्मा के अवतार हैं ही, निराकार रूप में भी परमब्रह्म हैं| "राम" नाम तारकमंत्र है| मृत्युकाल में "राम" नाम जिनके स्मरण में रहे वे स्वयं ही ब्रह्ममय हो जाते हैं| अजपा-जप और नाद-श्रवण करते करते अनंत परमात्मा व आत्म-तत्व की अनुभूति होती है| उस आत्म-तत्व में रमण करते-करते चेतना राममय हो जाती है| आत्मतत्व में रमण करने का नाम "राम" है|
.
तंत्र की भाषा में साधना के पंच मकार और राम नाम .....
-----------------------------------------------
(१) मद्य :-- परमात्मा के निरंतर चिंतन से मद्य यानि शराब का सा नशा होता है| परमात्मा का निरंतर चिंतन ही मद्यपान है|
(२) मांस :-- पुण्य और पाप रूपी पशुओ की ज्ञान रूपी खड़ग से हत्या कर उनका भक्षण करने से मौन में स्थिति होती है| मौन में स्थिति ही मांस है|
(३) मीन :-- ध्यान के द्वारा इड़ा (गंगा) और पिंगला (यमुना ) के मध्य सुषुम्ना (सरस्वती) में विचरण करने वाली प्राण-ऊर्जा मीन है|
(४) मुद्रा :-- दुष्टों की संगती रूपी बंधन से बचे रहना ही मुद्रा है|
(५) मैथुन :-- मूलाधार से कुंडलिनी महाशक्ति को उठाकर सहस्त्रार से भी परे परमशिव से मिलाना मैथुन है|
महाशक्ति कुंडलिनी और परमशिव के मिलन के बाद की स्थिति आत्माराम और राममय होना है|
.
ॐ तत्सत ! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
२५ जुलाई २०२०
No comments:
Post a Comment