Sunday, 16 March 2025

द कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने का साहस मैं अभी तक नहीं जुटा पाया हूँ

 द कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने का साहस मैं अभी तक नहीं जुटा पाया हूँ। कश्मीरी हिंदुओं का इज़राइल की तरह सैन्यीकरण हो। राष्ट्रहित में वे बलशाली वीर क्षत्रिय बनें। महाराजा ललितादित्य जैसे पराक्रमी राजा उनके आदर्श बनें।

.
जिस भूमि में आचार्य अभिनव गुप्त जैसे महान दार्शनिक और लल्लेश्वरी देवी जैसी महान भक्त हुई हैं, जहाँ की शारदापीठ पूरे भारत में वैदिक शिक्षा की एक प्रमुख पीठ थी, उस कश्मीर की भूमि से असत्य का तमोगुणी अंधकार निश्चित रूप से नष्ट होगा।
.
जय अखंड भारत !! जय सत्य-सनातन-धर्म !!
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
१६ मार्च २०२२

No comments:

Post a Comment