Friday, 8 September 2017

निज विवेक का उपयोग .....

निज विवेक का उपयोग .....
--------------------------
जीवन अति अल्प है, शास्त्र अनंत हैं, न तो उन्हें समझने की बौद्धिक क्षमता है, और न इतना समय और धैर्य | परमात्मा को उपलब्ध होने की अभीप्सा और तड़प अति तीब्र हो और चारों ओर का वातावरण और परिस्थितियाँ विपरीत हों, तो क्या किया जाये? यह एक शाश्वत प्रश्न है|
.
हर व्यक्ति की परिस्थितियाँ, संसाधन, सोच और आध्यात्मिक विकास अलग अलग होता है, अतः कोई सर्वमान्य सामान्य उत्तर असंभव है|
.
यहाँ एक ही उत्तर हो सकता है, और वह है निज विवेक का उपयोग|
भगवान ने हमें विवेक दिया है, जिसका उपयोग करते हुए अपनी वर्त्तमान परिस्थितियों में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो सकता है, वह करें| सारे कार्य निज विवेक के प्रकाश में करें|

.
उच्च स्तर की आध्यात्मिक साधना अपनी गुरु परम्परा के अनुसार ही करें |
.
ॐ तत्सत् | हर हर महादेव ! ॐ ॐ ॐ ||

2 comments:

  1. परम शिवत्व का बोध हमारी शाश्वत जिज्ञासा है,
    यही हमारी गति है.
    शिवोहं शिवोहं अहं ब्रह्मास्मि !
    ॐ ॐ ॐ !!

    ReplyDelete
  2. "जीवन अपनी पूर्णता यानि परम शिवत्व में जागृति है,
    कोई खोज नहीं".
    शिवोहं शिवोहं ! अहं ब्रह्मास्मि !
    ॐ ॐ ॐ !!

    ReplyDelete