Wednesday, 9 November 2022

इस संसार में न तो कोई खाली हाथ आता है, और न कोई खाली हाथ जाता है ---

 इस संसार में न तो कोई खाली हाथ आता है, और न कोई खाली हाथ जाता है ---

.
कई लोग गीता का नाम लेकर और गीता का बता कर यह अज्ञान बाँटते हैं कि क्या लेकर आया था? और क्या लेकर जायेगा? यह एक राक्षसी और आसुरी ज्ञान है। इस तरह का ज्ञान बाँटने वाले आसुरी बुद्धि के असुर लोग हैं, जो अपना अधम आसुरी ज्ञान बाँट रहे हैं।
.
पूर्वजन्मों में अर्जित कर्मफल और ज्ञान लेकर मनुष्य इस संसार में आता है। अपने विचारों और अनुभवों से अर्जित ज्ञान व कर्मफलों में और वृद्धि कर के, उनके साथ ही मनुष्य इस संसार से जाता है। न तो कोई खाली हाथ आया है और न कोई खाली हाथ जायेगा। स्वयं को यह शरीर मानना एक आसुरी भाव है। जो स्वयं को यह शरीर मानते हैं, वे दानव कहलाते हैं। उनका समाज दानव समाज है।
.
अपनी तपस्या से सारे कर्मफलों को जो भस्म कर के जाता है वह जीवन-मुक्त पुरुष है। वह कर्मफलों से मुक्त होकर अपनी स्वतंत्र इच्छा से ही विचरण करता है। खाली हाथ यानि रिक्त होकर कोई नहीं जाता। जीवन-मुक्ति का उपाय श्रीमद्भगवद्गीता और उपनिषदों आदि शास्त्रों में बताया गया है, जिसके लिए स्वाध्याय और तपस्या करनी पड़ती है। अपनी कुटिल बुद्धि से कोई मोक्ष या जीवनमुक्ति नहीं पा सकता। ॐ तत्सत् !!
कृपा शंकर
०४ नवंबर २०२२

अपना हाथ उनके हाथ में थमा दो, और पकड़ कर रखो ---

अपना हाथ उनके हाथ में थमा दो, और पकड़ कर रखो। उनके हृदय में रहो। स्वयं के हृदय में कोई कुटिलता न हो, अन्यथा वे हाथ नहीं थामेंगे। स्वयं को उन्हीं के हाथों में सौंप दो।

.
स्वर्ग और नर्क -- इन दोनों में कोई अंतर नहीं है। स्वर्ग में चार दिन अप्सराओं का डांस देखोगे, नर्क में चार दिन यातनाएँ भुगतोगे, फिर बापस आना तो इस मृत्यु लोक में ही है। उपाय ऐसे करो कि जीवनमुक्त हो जाओ। ये अप्सराओं का डांस तो फिल्मों में भी होता है। पूरा फिल्मीस्तान ही नर्क है।
.
दूसरों को ठगने की प्रवृत्ति बिलकुल न हो। जिनमें दूसरों को ठगने, लूटने या पराये धन की कामना होती है उन पर भगवान की कृपा कभी नहीं होती। वे कितना भी पुण्य करें, वह किसी काम नहीं आता। ऐसे लोग नर्क के कीड़े बनते हैं। उनके पास जो कुछ भी है वह पहले के किए हुये पुण्यों का फल है, जो अस्थायी है। फिर जाना तो उनको पशुयोनी में ही है।
.
परमात्मा को अपने हृदय में रखो, और सदा निरंतर उनके हृदय में रहो। परमात्मा को छोड़कर इधर-उधर कहीं भी मत झाँको। उन्हें भी आपके हृदय में रहकर प्रसन्नता होगी। ॐ तत्सत् !! ॐ स्वस्ति !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
५ नवंबर २०२२

ध्यान साधना का एकमात्र लक्ष्य -- कुंडलिनी महाशक्ति और परमशिव का योग है

 ध्यान साधना का एकमात्र लक्ष्य -- कुंडलिनी महाशक्ति और परमशिव का योग है

.
परमात्मा ने स्वयं को पुरुष और प्रकृति के रूप में व्यक्त किया है। जहाँ तक मैं अपने अनुभव से समझ पाया हूँ, पुरुष --- आकाश-तत्व; और प्रकृति --- प्राण-तत्व है। हम जब ध्यान की गहराई में जाते हैं, तब आकाश-तत्व और प्राण-तत्व की अनुभूति होती है। हम आकाश-तत्व का ध्यान करते हैं, लेकिन कर्ता कौन है? किसने हमें धारण कर रखा है? प्राण-तत्व ने हमें धारण कर रखा है। कर्ता कौन है? यह अनुसंधान का विषय है। कर्ता तो परम-पुरुष ही हैं। हमारा समर्पण उन्हीं के प्रति है। लेकिन परम-पुरुष का बोध हमें प्राण-तत्व के रूप में भगवती महाकुंडलिनी शक्ति ही कराती है। परम-पुरुष परम कल्याणकारी हैं, इसलिए उन्हें परमशिव भी कहते हैं, वे ही परमात्मा हैं।
.
साकार रूप में भगवान श्रीराधाकृष्ण को लीजिये। यह समस्त अनंत विस्तार, यह समस्त सृष्टि, और यह समस्त अस्तित्व श्रीकृष्ण हैं, लेकिन जिसने इस सृष्टि को धारण कर रखा है, जो इसकी प्राण हैं, वे श्रीराधा हैं। साकार रूप में जो श्रीकृष्ण हैं, निराकार रूप में वे ही परमब्रह्म यानि परमशिव हैं। साकार रूप में जो श्रीराधा हैं, निराकार रूप में वे ही प्राणों का घनीभूत रूप कुंडलिनी महाशक्ति हैं। जगन्माता के सारे रूप उन्हीं के हैं।
.
इससे अधिक लिखना इस समय मेरे लिए संभव नहीं है। भविष्य में भी नहीं लिख सकूँगा। आप अपने स्वयं के अनुभव लीजिये। वे ही आपके काम आएंगे। मेरा अनुभव दूसरों के किसी काम का नहीं है। भगवती की प्रेरणा से यह सब लिखा गया, अन्यथा मेरी कोई औकात नहीं है।
.
मैं शब्दों से भी परे जाना चाहता हूँ। जो समस्त ब्रह्मांड में व्यापात चेतना है, जो यह ब्रह्मांड बन गई है, और जिसने इसे धारण कर रखा है, उस चेतना के साथ एक होने की प्यास और घनीभूत तड़प यानि अभीप्सा है। कोई आकांक्षा नहीं है।
.
आप सब को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे जैसे नीरस व्यक्ति को इतने लंबे समय तक सहन किया। आप सब को नमन !! ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
५ नवंबर २०२२

हमारे एकमात्र शाश्वत साथी सिर्फ परमात्मा हैं, अन्य कोई नहीं है ---

 हमारे एकमात्र शाश्वत साथी सिर्फ परमात्मा हैं, अन्य कोई नहीं है ---

.
यदि आप कोई नित्य नियमित महफिल लगायें, जिसमें आने वालों को मुफ्त की शराब, और जूआ खेलने की सुविधा भी दें, तो आपके पास मित्रों की कोई कमी नहीं रहेगी। सब तरह के मित्र आपको मिल जायेंगे -- शेर-ओ-शायरी करने वाले, नाचने-गाने वाले, हर तरह के विचारों की महिलाएँ और पुरुष, -- आकर्षित होकर आपसे जुड़ जायेंगे।
.
उसी तरह आप किन्हीं ऐसे देवी-देवता की आराधना करवायें जिनसे खूब धन-दौलत मिलने की उम्मीद हो तो भी खूब भीड़ जुट जाएगी। धन-दौलत तो अपनी श्रद्धा से ही मिलती है लेकिन श्रेय उन आराध्य को ही दिया जाएगा।
.
निष्काम भाव से, सिर्फ ईश्वर की प्राप्ति के लिए ही यदि आप सत्संग चाहते हैं तो एकमात्र सत्संगी सिर्फ परमात्मा ही मिलेंगे। उन्हीं का साथ शाश्वत है। वे इस जन्म से पहिले भी हमारे साथ थे, और मृत्यु के बाद भी रहेंगे। अतः उन्हीं से मित्रता करो और उन्हीं के साथ रहो। भगवान कहते हैं --
"यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।
तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति ॥६:३०॥"
अर्थात् -- वे जो मुझे सर्वत्र और प्रत्येक वस्तु में देखते हैं, मैं उनके लिए कभी अदृश्य नहीं होता और वे मेरे लिए अदृश्य नहीं होते।
.
नारद भक्ति सूत्र का ६१ वां सूत्र तो कहता है --
"लोकहानौ चिन्ता न कार्या निवेदितात्म लोकवेदत्वात्॥"
अर्थात् -- "जब हम संसार में कठिनाइयों का सामना करें, तब हमें शोक या चिन्ता नहीं करनी चाहिए। इन घटनाओं को भगवान की कृपा के रूप में देखना चाहिए।"
.
यह सम्पूर्ण सृष्टि आप स्वयं हैं, क्योंकि आप सृष्टिकर्ता के साथ हैं। अपने शिवरूप में स्थित रहने की साधना करो। मस्त रहोगे। ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
७ नवंबर २०२२

परमात्मा को पाने का एकमात्र मार्ग "सत्य-सनातन-धर्म" है जिसे हिन्दू धर्म कहते हैं ---

 परमात्मा को पाने का एकमात्र मार्ग "सत्य-सनातन-धर्म" है जिसे हिन्दू धर्म कहते हैं ---

.
सत्य-सनातन-धर्म की शरण अंततोगत्वा समस्त मानव जाति को लेनी ही पड़ेगी। यह कार्य कोई बाहरी शक्ति नहीं, बल्कि स्वयं का स्वभाव ही कर देगा। मनुष्य जीवन का एकमात्र परम उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति है। जब तक ईश्वर की प्रत्यक्ष अनुभूति नहीं होती तब तक अंतर्रात्मा अतृप्त ही रहती है। मनुष्य बार बार तब तक जन्म लेता रहेगा जब तक वह अपने परम लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त नहीं कर लेगा।
.
जन्म लेते ही मनुष्य मौज-मस्ती और इंद्रीय सुखों के पीछे भागता है; लेकिन उसे उन से कोई तृप्ति और संतोष नहीं मिलता। वह असंतुष्ट और अतृप्त ही मर जाता है, और उसकी आकांक्षाएँ/कामनाएँ उसे पुनर्जन्म लेने को बाध्य कर देती हैं। बार-बार जन्म लेते लेते और दुःख पाते पाते वह स्वयं से ही अपने दुःखों का कारण पूछने लगता है। फिर वह कुछ पुण्य कार्य करता है। अनेक जन्मों के पुण्य जब फलीभूत होते हैं तब भक्ति जागृत होती है और उसमें परमात्मा को पाने की एक तड़प जन्म लेती है। यह परमात्मा को पाने की अभीप्सा और परमात्मा के मार्ग पर चलना ही सनातन धर्म है। प्रत्येक जीवात्मा को इस मार्ग पर आना ही पड़ेगा, क्योंकि अंततोगत्वा उसे परमात्मा में बापस जाना ही है।
.
आध्यात्मिक सफलता के लिए सब तरह के द्वंद्वों से ऊपर उठो। जीवन बहुत अल्प है। सारा मार्गदर्शन गीता और उपनिषदों में है। आप सब में अंतस्थ परमात्मा को नमन।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
८ नवंबर २०२२

जब तक जीवात्मा में परमात्मा को पाने की अभीप्सा रहेगी, तब तक सत्य-सनातन धर्म अमर और विजयी रहेगा ---

 जब तक जीवात्मा में परमात्मा को पाने की अभीप्सा रहेगी, तब तक सत्य-सनातन धर्म अमर और विजयी रहेगा ---

.
करोड़ों हिंदुओं की हत्याएँ कर, हिंदुओं के लाखों धर्मग्रंथों को जलाकर, हजारों हिन्दू मंदिरों को तोड़ कर, करोड़ों हिंदुओं का बलात् धर्मांतरण कर, करोड़ों हिन्दू महिलाओं का अपहरण कर, लगभग सभी हिन्दू धर्मग्रन्थों को प्रक्षिप्त कर, हिन्दू गुरुकुल शिक्षापद्धति को बंद कर, हिन्दू धर्म के अध्यापन को सरकारी शिक्षण संस्थाओं में प्रतिबंधित कर, हिन्दू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में ले कर उनके धन को लूटकर, हिन्दू विरोधी राजनीति बनाकर, और हर कदम पर हिंदुओं को अपमानित कर, हिंदुओं में हीन भावना उत्पन्न कर, हिंदुओं के विरुद्ध द्वेष भरा प्रचार कर, और उन्हें अपमानित कर नीचा दिखाने के पश्चात भी सत्य-सनातन-हिन्दू धर्म को नष्ट नहीं किया जा सका है।
.
सनातन धर्म प्रकृति का धर्म है। वह अमर और शाश्वत है। भारत एक सनातन-धर्मावलम्बी आध्यात्मिक राष्ट्र होगा। सनातन धर्म है एक ऊर्ध्वमुखी चेतना जो जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ती है। आत्मा की शाश्वतता, पुनर्जन्म और कर्मफलों का सिद्धान्त इसके आधार-स्तम्भ हैं। वह हरेक व्यक्ति हिन्दू है, जिसे परमात्मा से प्यार है, और जो परमात्मा को पाना चाहता है। ऐसा व्यक्ति चाहे पृथ्वी के किसी भी भाग पर रहता हो, वह हिन्दू ही कहलाने योग्य है।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
८ नवंबर २०२२

परमात्मा के महासागर में अब तो और भी गहरी डुबकी लगानी पड़ेगी ---

 परमात्मा के महासागर में अब तो और भी गहरी डुबकी लगानी पड़ेगी ---

.
कल ८ नवंबर २०२२ को हुए चन्द्र-ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव मेरे मन पर बहुत अधिक पड़ा है, लेकिन मैं इसे सदाशिव की परम कृपा मानता हूँ। इस से स्वयं की कमियों का ही पता चला है। इन्हें दूर करने के लिए मुझे आध्यात्मिक साधना की अवधि और गहराई दोनों को ही बढ़ाना होगा। मेरा मन इस समय आनंदमय होकर अत्यधिक प्रसन्नता से नृत्य कर रहा है। भगवान की कितनी बड़ी कृपा है! उन्होंने समाधान पहिले बता दिया, और समस्या बाद में दी। नारायण! नारायण!
.
परमात्मा का महासागर उल्टा है। यह नीचे की ओर नहीं, ऊर्ध्व में ऊपर की ओर उल्टा लटका हुआ है। इसमें डुबकी लगाने के लिए अपनी चेतना को ऊपर ही ऊपर की ओर उठाना पड़ता है। जितना ऊपर हमारी चेतना का उत्थान होता है, हमारी डुबकी भी उतनी ही गहरी होती है। गीता के १५वें अध्याय "पुरुषोत्तम योग" में भगवान ने करुणावश अपनी परमकृपा कर के इसे बहुत अच्छी तरह से समझाया है -
"ऊर्ध्वमूलमधःशाखमश्वत्थं प्राहुरव्ययम्।
छन्दांसि यस्य पर्णानि यस्तं वेद स वेदवित्॥१५:१॥"
"अधश्चोर्ध्वं प्रसृतास्तस्य शाखा गुणप्रवृद्धा विषयप्रवालाः।
अधश्च मूलान्यनुसन्ततानि कर्मानुबन्धीनि मनुष्यलोके॥१५:२॥"
"न रूपमस्येह तथोपलभ्यते नान्तो न चादिर्न च संप्रतिष्ठा।
अश्वत्थमेनं सुविरूढमूल मसङ्गशस्त्रेण दृढेन छित्त्वा॥१५:३॥"
"ततः पदं तत्परिमार्गितव्य यस्मिन्गता न निवर्तन्ति भूयः।
तमेव चाद्यं पुरुषं प्रपद्ये यतः प्रवृत्तिः प्रसृता पुराणी॥१५:४॥"
"निर्मानमोहा जितसङ्गदोषा अध्यात्मनित्या विनिवृत्तकामाः।
द्वन्द्वैर्विमुक्ताः सुखदुःखसंज्ञैर्गच्छन्त्यमूढाः पदमव्ययं तत्॥१५:५॥"
"न तद्भासयते सूर्यो न शशाङ्को न पावकः।
यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम॥१५:६॥"
.
सच्चिदानंद परमशिव भी अब और छिप नहीं सकते। मेरी दृष्टि की सीमा में ही हैं। उनकी कृपा ही कृपा है, आनन्द ही आनन्द है। आज नहीं तो कल ही सही, वे मेरे साथ एक होंगे। गीता के उपरोक्त श्लोकों को समझते हुए, तदानुसार आचरण कर, जीवात्मा इसी जन्म में मुक्त हो सकती है। भगवान का वचन है -- "यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम॥"
सभी का कल्याण हो। सभी को परमपद प्राप्त हो। सबसे पहिले भगवान को प्राप्त करो, फिर जो भी करना है वह सब वे ही करेंगे। हम तो निमित्त मात्र है।
ॐ तत्सत् !! ॐ ॐ ॐ !!
कृपा शंकर
९ नवम्बर २०२२