भगवान वासुदेव श्रीकृष्ण हमारे सब दुःख दूर करें .....
.
जो भगवान वासुदेव श्रीकृष्ण की उपासना करते हैं और उनके अनुग्रह को प्राप्त करना चाहते हैं, वे बिना किसी संकोच के उनके बीज मंत्र "ॐ क्लीं" का खूब मानसिक जप कर सकते हैं| मंत्र जप के समय कमर सीधी हो, मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो, दृष्टि भ्रूमध्य पर हो, और पूरा ध्यान आज्ञाचक्र में भगवान श्रीकृष्ण पर हो| प्रयास करते रहें कि उन के सिवाय और कोई छवि अपने समक्ष न आवे| मन में यही भाव रहे कि भगवान श्रीकृष्ण की पूर्ण कृपा मुझ पर हो रही है, उनका पूर्ण प्रेम मुझे प्राप्त हो रहा है और मेरे सब दुःख दूर हो रहे हैं| अर्धरात्रि में इस मंत्र के जप का बहुत अधिक महत्व है| दिन में भी जब भी समय मिले इस मंत्र का यथासंभव अधिकाधिक जप करते रहें| यह मंत्र "गोपाल सहस्त्रनाम" में भी है| इस मंत्र को काम बीज कहते हैं| यह माँ महाकाली का, माँ कात्यायिनी का, और कामदेव का बीज मंत्र भी है| देवी अथर्वशीर्ष में और नवार्ण मंत्र में यह बीज मंत्र माँ महाकाली के लिए है|
.
इस मंत्र में अनेक सिद्धियाँ हैं, लेकिन मैं यहाँ जो बता रहा हूँ वह सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के अनुग्रह के लिए है, अन्य किसी उद्देश्य के लिए नहीं|
ॐ तत्सत् || ॐ क्लीम् ||
१० जून २०२०
No comments:
Post a Comment